बीमारी से निजात दिलाये जाने के लिए कदम उठाये जाने की मांग प्रशासन से
उरई ( जालौन)। कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए अब बरसात के मौसम में कई गम्भीर बीमारी फैलने की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने एक बैठक में सभी जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा एक आदेश 30 जून के संदर्भ में कहा कि जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी अपने सभी ग्राम पंचायतों को साफ सफाई स्नेटाईजर एवं अन्य बिमारियों से बचने हेतु गंदगी न फैलने दी और सभी नगर पालिका, नगर पंचायत, उरई बिकास प्राधिकरण के अधिशासी अधिकारी नगर में साफ सफाई स्नेटाईजर से दुर्शत रखे नाली सड़क नगर में गंन्दा पानी को इक्ठा ना होने दें।
जिलाधिकारी ने बताया था कि कोरोना वायरस के अलावा मौसम के बदलने से कई प्रकार की गम्भीर बीमारी फैलने का डर है। मगर मुहल्ला लहारियापुरवा जो कि मलिन बस्ती की श्रेणी में आता है जिसमें एक साल से नालियों टूटी-फूटी पड़ी है। इसकी शिकायत भी जिलाधिकारी को दी गई थी ओर अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा एवं नगर पालिका में कई बार लिखित मुन्ना लाल चौरसिया ने दी थी। पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है मेरे दरवाजे के सामने पूरे फकीरन टोला तक का गंधा पानी भरा हुआ है। मेरे यहां आज तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान देना जरूरी है नहीं तो गम्भीर बीमारी फैलने की संभावना बहुत ज्यादा हो सकती है। उरई नगर पालिका की जगह नरख पालिका साबित हो रही है।