उरई (जालौन)। जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने तहसील माधौगढ़ पहुंच कर गांवों में मनरेगा के तहत करवाये जा रहे तालाब खुदाई के कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। तथा साथ में मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को मजदूरों के द्वारा ही करवाया जाये। जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी माधौगढ़ के अलावा राजस्व प्रशासन व विकास प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।