उरई (जालौन)। बाल्मीकि समाज की एक बैठक मनोज बाल्मीकि की आवास पर संपन्न हुई जिसमें 29 नवंबर को होने वाली मातादीन की जयंती विषय पर चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता गरीबदास बाल्मीकि ने की बैठक को संबोधित करते हुए किशोरी लाल बाल्मीकि पूर्व अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि बड़े गर्व की बात है इस समाज के युवाओं ने अट्ठारह सौ सत्तावन की वीर क्रांतिकारी मातादीन भंगी की जयंती मनाने का बीड़ा उठाया हम युवाओं की इस कदम की सराहना करते हुए यह आश्वासन देते हैं कि 29 नवंबर को भव्य तरीके से जयंती मनाई जाएगी इसी क्रम में मनोज बाल्मिक बघौरा ने कहा है कि 1857 की क्रांति में प्रथम अलख जगाने वाली बाल्मिक समाज के महापुरुष मातादीन भंगी जी ने जो देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है यह हमारे समाज के लिए गर्व का विषय है कि हमारे पूर्वज हमेशा देश के हित में बलिदान देते चले आए हैं अनूप बाल्मीकि बघोरा ने कहा है कि हम युवा मातादीन भंगी की मार्गदर्शन पर चलकर अपनी समाज वह देश के लिए अपने प्राण तक निछावर कर देंगे इस कार्यक्रम के आयोजक विनीता बाल्मीकि ने कहा है कि हमें समाज के स्वाभिमान एवं सम्मान के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटा कर एक स्वस्थ समाज की कल्पना करना है और एक जागरूक समाज बनाना है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश राजभर जी पूर्व कैबिनेट मंत्री जी पधार रहे हैं विशेष अतिथि के रुप में कालूराम प्रजापति योगेंद्र सिंह अर्कवंशी प्रदेश महासचिव सुभासपा गुलाब सिंह खंगार माननीय तिलक चंद अहिरवार प्रदेश महासचिव समाजबादी नवाब सिंह यादव जी जिला अध्यक्ष समाजबादी मा, बीर पाल दादी पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव बजरिया जी पूर्व जिला अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहेंगे मीटिंग का संचालन अमित खंगार करेगे उपस्थित राकेश वाल्मीकि बीरन बाल्मीकि नीतू बाल्मीकि जीतू बाल्मीकि बृजेश वाल्मीकि छोटू बाल्मीकि राज भी बाल्मीकि नीरज वाल्मीकि राजीव बाल्मीकि कल्लन बाल्मीकि हरि सिंह वाल्मीकि रमेश वाल्मीकि संजय भारती बुधूसिंह संतोष बाल्मीकि उदयराज वाल्मीकि सुमित वाल्मीकि एड., विक्की बाल्मीकिआदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का समस्त वाल्मीकि समाज से किया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.