बाल काटने के पैसे मांगने पर किया फायर, जख्मी

प्रतापगढ़ – कुंडा: बाल काटने के पैसे मांगने पर आरोपित ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली के छर्रे लगने से घायल पीड़ित को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
रानीगंज थाना क्षेत्र के घीनपुर दमदम निवासी राम सेवक गौतम का पुत्र राजेश (35) नाई का काम करता है। अपनी बहन के घर घीनपुर दमदम में रहने वाले एक युवक ने बुधवार शाम राजेश के यहां बाल और दाढ़ी बनवाई थी। उस समय पैसे न होने पर अगले दिन देने की बात कही थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे राजेश ने जब उससे पैसे मांगे तो दोनों में झगड़ा हो गया। आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर दिया। थोड़ी देर बाद युवक अपने दो साथियों के साथ लौट कर आया और फिर झगड़ा करने लगा। आरोप है कि विवाद बढ़ा तो युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली के छर्रे लगने से राजेश जख्मी हो गया। उसने तीन आरोपितों के खिलाफ रानीगंज थाने में तहरीर दी है। पहुंची पुलिस घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद कर छानबीन कर रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126