बिधुत कटौती से लोग परेशान,6से 7 घंटे दी जा रही लाइट

कुसमिलिया विद्युत सब स्टेशन में मुर्गा, मछली और दारू की उडती है दावतें
ग्रामीणों ने बताया कि अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो जिलाधिकारी को अवगत करायेगे
उरई(जालौन): मुहम्मदाबाद कुसमिलिया विद्युत सब स्टेशन से फीडर से रात-दिन लगातार विद्युत कटौती जारी है। भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल-बेहाल है। इसे लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण जिलाधिकारी के यहाँ जाने की योजना बना रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि कई माह पूर्व ही जेई द्वारा एस एच ओ को निलंबित किया गया।वही आरोप लगाते हुये बताया कि कई लाइनमैन बराबर नशे की हालत में रहते है।बता दे कि फीडर से संचालित मुहम्मदाबाद, ऐरी,रामपुरा, गुड़ा, बंधौली,सिमिरिया,कुसमिलिया, डकोर,जैसारी समेत डेढ़ दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती के कारण भीषण गर्मी में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

विद्युत सब स्टेशन मे बनती मछली

विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, बिजली कब आती है और कब चली जाए इसका भरोसा नहीं है। लोगों ने कई बार्र विद्युत कटौती का समय निर्धारित किए जाने की मांग की, लेकिन आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विद्युत कटौती के चलते जनमानस कराह उठा है। बिजली की अव्यवस्था से बुजुर्ग बच्चे व महिलाएं काफी परेशान हैं। लोगों की रात की नींद हराम है। इस प्रचंड गर्मी के साथ-साथ मच्छरों के आतंक से भी उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी ब्रेकडाउन के नाम पर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर खामोश बैठे हुए हैं। उन्हें आम जनता की तनिक भी परवाह नहीं है। बिजली की कटौती को लेकर जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी चिता का बिषय है क्योंकि बिजली की किल्लत के साथ-साथ पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। विद्युत उपभोक्ताओं ने मांग की है कि शीघ्र ही बिजली कटौती अविलंब बंद किया जाए। कटौती का समय निर्धारित किया जाए जिससे लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके। यदि हम लोगों की समस्या पर विभाग अपनी रुचि नहीं लेता है तो बहुत जल्द ही जिलाधिकारी के यहाँ जाने के लिए मजबूर होंगे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126