मुरादाबाद।डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से बीएड की डिग्री के आधार पर प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक की नौकरी पाने वाली महिला को बिलारी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया। हैरानी की बात यह है कि महिला साढ़े दस साल तक फर्जी डिग्री से ही नौकरी करती रही। 26 जनवरी को तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बिलारी के खंड शिक्षाधिकारी भुवन प्रकाश ने जांच करके महिला के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बिलारी ब्लाक के अमरपुरकाशी ग्राम पंचायत के नगलिया जदीद गांव के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक विजय कुमारी पत्नी होमेंद्र कुमार निवासी ग्राम बदौर, थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर वर्तमान में प्रकृति ग्रीन नगर चन्दौसी, जिला सम्भल में रहती हैं। उनकी नियुक्ति बीएसए बदायूं द्वारा 26 जुलाई 2010 को सहसवान विकासखंड के गांव सरहा में की थी। जिस पर 31 जुलाई को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया।
विजय कुमारी के पास डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से बीएड की डिग्री थी, जो उसने मथुरा के राजीव अकेडमी फार टीचर्स एजुकेशन से प्राप्त की थी। जिसकी शासन द्वारा जांच हुई तो डिग्री फर्जी पाई गई। इसके आधार पर तत्कालीन बीएसए मुरादाबाद द्वारा बिलारी के खंड शिक्षा अधिकारी भुवन प्रकाश को रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए गए। बीईओ ने इसी साल 26 जनवरी को विजय कुमारी के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूट रचित प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी पाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामले में पहले 22 जनवरी 2020 को वेतन वसूली के भी आदेश हुए।
पुलिस ने जांच की जिसके बाद उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कांस्टेबल रवि कुमार, महिला कांस्टेबल निशू देवी को साथ लेकर आरोपित टीचर विजय कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि विवेचना के दौरान महिला के खिलाफ आरोप सही पाए गए। आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया है। इस मामले में जिन अन्य आरोपितों के नाम प्रकाश में आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.