बुंदेलखंड विकास बोर्ड की बैठक 10 जुलाई को झाँसी में

बुंदेलखंड के विकास का रोड मैप इस बैठक में तय होगा
अपर मुख्य सचिव कुमार कमलेश भी मौजूद रहेंगे
अनिल शर्मा+संजय श्रीवास्तव+डॉ. राकेश द्विवेदी
झाँसी: उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव सहित तमाम आला अधिकारी 10 जुलाई को झाँसी आएंगे। जहां वह बुंदेलखंड विकास बोर्ड की बैठक करेंगे और बुंदेलखंड के विकास का रोड मैप तय करेंगे। इस बैठक में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राजा बुंदेला एवम उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पटेल सहित बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सभी 11 सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सचिव का दायित्व झाँसी मंडल के कमिश्नर सुभाष शर्मा को दिया गया है। इस नाते वो बुंदेलखंड के विकास के लिए और एवम बोर्ड की सक्रियता के लिए प्रयास करेंगे।
मालूम हो कि वर्तमान में बुंदेलखंड के सभी 19 विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं। इसी तरह बुंदेलखंड के चारों सांसद भी भाजपा के हैं। मौजूदा सरकार की प्राथमिकता बुंदेलखंड है। बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन अबसे एक साल पहले किया गया था। एक साल के तमाम प्रयासों के बाद बुंदेलखंड विकास बोर्ड की सक्रियता बढ़ाने के लिए झाँसी में पैरामेडिकल परिसर में बुंदेलखंड विकास बोर्ड की स्थापना की गई है। जहां से यह बोर्ड बुंदेलखंड में संचालित तमाम योजनाओं में अनुश्रवण, मूल्यांकन का काम करेगा। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के क्रियान्वयन कि जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव कुमार कमलेश को दी गयी है। दीर्घकालीन एवम तत्कालीन प्लान इस बैठक में तैयार किया जाएगा। इसके तहत प्रवासी मजदूरों को हित को भी प्रमुख रूप से देखा जाएगा।