उरई(जालौन)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा ने बताया कि जनपद में जो भी बुखार के रोगी होते हैं वह अपना उपचार किसी प्रशिक्षित कुशल चिकित्सक को दिखाकर कराएं तथा डेंगू, मलेरिया इत्यादि की जांच जिला चिकित्सालय उरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर और मेडिकल कॉलेज उरई में मुफ्त में की जा रही है। कोई भी मरीज़ अपनी जांच किसी भी अप्रशिक्षित पैथोलॉजी में अथवा प्राइवेट पैथोलॉजी में ज्यादा शुल्क देकर ना कराएं और यदि कोई भी प्राइवेट पैथोलॉजी वाला डेंगू या मलेरिया की जांच के लिए ज्यादा शुल्क वसूल करता है तो उसकी शिकायत शीघ्र करें। उसके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की जाएगी। बुखार होने की स्थिति में तुरंत अपने किसी निकटवर्ती सरकारी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर दिखा कर जांच कराएं, उसके उपरांत उपचार ले। बिना जांच के उपचार ना लें। किसी अप्रशिक्षित प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच ना कराएं। यह जांच मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.