बुधवार को जनपद में दो नए कोरोना पॉजिटिव

जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया गांव के इलाहाबाद बैंक शाखा में कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव
उरई में पाया गया एक और कोरोना पॉजिटिव
कुल संक्रमित 201, मृत 07, एक्टिव केस 29
उरई (जालौन)। कोरोना वायरस बीमारी की नगर जालौन में दस्तक होते ही इलाहाबाद बैंक छिरिया सलेमपुर कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव जांच आने के बाद तत्काल प्रभाव से उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन प्रभारी डॉ मुकेश राजपूत, स्वास्थ्य टीम सहित अभिनंदन गेस्ट हाउस के पास अधिकारियों के साथ पहुचकर बैंक कर्मचारी का घर को सीज कराकर उसके सम्पर्क में आने बालो की सूची बनाकर सभी को जांच के लिये मुख्यालय उरई भेजा जा रहा है। इसके साथ ही घर घर जांच कराने के आदेश चिकित्सा प्रभारी ने दिये नगर जालौन में पहला कोरोना पॉजिटिव निकलने से समूचे नगर जालौन में हड़कम्प मचा दिखाई दे रहा है। उधर जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि पूर्व में गांधी नगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जनपद में निरन्तर पूल टेसिंग चल रही है, जिसमें देवनगर चैराहा जालौन के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जनपद में 08 जुलाई को 02 नये केस आये है। जिनको मिलाकर जनपद में वर्तमान में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 201 है, जिसमें से 07 व्यक्ति मृत हो गये एवं 165 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 29 है।