बुढ़वा मंगल पर मंदिरों में भक्तों में नहीं दिखा उत्साह

कोरोना के खौफ के चलते कम ही लोग दिखे पूजार्चना करते
उरई (जालौन)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष एतिहासिक बुढ़वा मंगल का पर्व कोरोना महामारी के चलते काफी फीका रहा।जिन मंदिरों में आज के दिन हजारों भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए लगती थी इस बार के बुढ़वा मंगल पर न के बराबर ही भक्तगण भगवान के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के लिए पहुंचे। लोगों में कोरोना महामारी का इतना खौफ दिखाई दिया कि मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ नजर नहीं आयी और न ही मेला आदि लगा जो हर वर्ष लगता था। जिला मुख्यालय स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, ठढ़ेशवरी मंदिर जेल रोड़, कालपी रोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर सहित आदि मंदिरों पर आज के दिन भीड़ को नियंत्रित करने के पुलिस प्रशासन की ब्यवस्था के साथ वाहनों का आना-जाना बंद कर दिया जाता था जिससे की मंदिरों पर दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तगणों को दिक्कत का सामना न करना पड़े मगर इस बार ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया और हर दिन की तरह ही दिनचर्या बनी दिखाई दी। जिसका कारण यह रहा कि बहुत ही कम लोग कोरोना महामारी के डर से पूजापाठ करने नहीं जा सके।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126