मां ने अपने बेटी की हत्या का आरोप अपने पति पर लगाते हुए थाने तहरीर दी है. इस मामले में सीओ गुरमीत सिंह ने बताया की जामो थाना क्षेत्र के अजब गढ़ में यूकेलिप्टस के पेड़ से एक लड़की की लाश मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फोरेंसिक टीम को मौके पर जांच के लिए लगाया गया है. पोस्टमार्टम के लिए पैनल गठित करने का निर्देश दिया गया है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126