बेटी को बेचने की अफवाह पर दलित की पीट-पीटकर हत्या

मैनपुरी में बेटी को बेचने की अफवाह पर पर दलित की पीट-पीटकर हत्या, युवक की पिटाई का वीडियो वायरलउत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बेटी को बेचने की अफवाह ने एक व्यक्ति की जान ले ली। हमलावरों ने दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दलित व्यक्ति को जब पीटा जा रहा था तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दलित की मौत की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस वीडियो में दिख रहे उन सभी आरोपियों की तलाश भी कर रही है जिनकों दलित की बेरहमी से पिटाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खरगजीत नगर में 40 वर्षीय सर्वेश दिवाकर उर्फ मौला खरगजीतनगर निवासी रमेश पुत्र भरत सिंह के मकान में किराए पर रहता था। रविवार को उसका मोहल्ले के ही लोगों से विवाद हुआ। इस दौरान दबंगों ने उसकी बुरी तरह पटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। भाई कमलेश कुमार पुत्र अजंट निवासी मलापुर शाहजहांपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ने साहुल जादौन पुत्र राजेंद्र सिंह, शिव जी उर्फ शिवम पुत्र श्रीपाल, राजन पुत्र अज्ञात सभी निवासीगण खरगजीतनगर तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126