बेतवा नदी मे डूबा किशोर

सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा
एट(जालौन): कोटरा थाना अंतर्गत सलाघाट पर अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने गए किशोर का सेल्फी लेते समय पैर फिसल जाने से वह बेतवा में बह गया। गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी नेता कपिल गुमावली भी मौके पर पहुंचे और किशोर की तलाश में जुट गए।
झांसी के एरच निवासी मिलन अहिरवार (17 वर्ष) पुत्र महेश अहिरवार अपने बड़े भाई कुलदीप अहिरवार, भाभी प्रांशु, जीजा गौरीशंकर, बहन आरती एवं अपने परिवार के साथ बेतवा नदी के सलाघाट पर पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक मनाने के दौरान सेल्फी लेते समय चिकने पत्थरों पर अचानक मिलन का पैर फिसल जाने से वह पानी में बहने लगा। बेतवा में अधिक पानी होने की वजह से वह बहता हुआ आगे जाकर लापता हो गया। परिजनों की चीखपुकार मंदिर और आसपास बैठे लोगों का वहां हुजूम लग गया और गांव के ही गोताखोरों को बुलाकर मिलन को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन पानी अधिक होने की वजह से गोताखोरों को सफलता नहीं मिली। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी पहुंच गई। किशेार को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद से प्रयास किया जा रहा है। वहीं कुलदीप अहिरवार का कहना है कि अगर समय पर गोताखोरों की मदद मिल जाती तो उसके भाई को बचाया जा सकता था। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126