संभल: में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यकीन मानिए यह खुलासा भी उतना ही दर्दनाक है. दरअसल, 2 दिन पहले घर में सो रहे एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. दो दिन से पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी और आज आरोपियों को ढूंढ निकाला गया है. पता चला है कि वृद्ध शख्स की हत्या उसकी बेटी ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी बेटी समेत उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी बेटी और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शख्स की हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया गंडासा और चाकू भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि बेटी ने अपने प्रेमी से मिलने पर पाबंदी लगाए जाने से नाराज होकर अपने पिता का गला गंडासे से रेत दिया और फिर चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपी युवती और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई कर चुकी है.
पड़ोसी गांव के चार लोगों पर लगाया आरोप
बेटी-पिता के रिश्ते को कलंकित कर शर्मसार करने वाला यह मामला संभल जिले के असमोली थाना इलाके भूड़ा बेगमपुर गांव का है. गांव में 18 नवंबर की रात अपने घर में सो रहे शख्स की धारदार हथियार से गला काटकर और चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक नौबत सिंह की पत्नी सावित्री देवी और बेटी रानी से पूछताछ की. पत्नी और बेटी ने पड़ोसी गांव के 4 लोगों पर 10 साल पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया.
सख्ती से पूछताछ करने पर कबूला जुर्म
एसपी चक्रेश मिश्र ने हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित की थीं. पुलिस अधिकारियों ने जब मृतक की बेटी रानी से पूछताछ की तो रानी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. शक होने पर पुलिस अधिकारियों ने रानी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली औप प्रेमी राहुल की मदद से इस वारदात को अंजाम देने की बात कही. रानी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया गंडासा और चाकू बरामद कर लिया.
पिता ने प्रेमी से मिलने पर लगाई थी पाबंदी
जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक राहुल का मृतक नौबत सिंह के घर कई सालों से आना जाना था. इसी दौरान राहुल और रानी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. इसी बीच दोनों की फोन पर भी बातचीत होने लगी. इसकी जानकारी जब पिता नौबत सिंह को हुई तो उन्होंने रानी का मोबाइल छीन लिया और सिम तोड़ने के बाद राहुल से मिलने-जुलने पर भी पाबंदी लगा दी. इस बात से गुस्साई रानी ने प्रेमी राहुल के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की स्क्रिप्ट लिख डाली.
गहरी नींद में सो रहे पिता की हत्या
2 दिन पहले 18 नवंबर को जब पिता नौबत सिंह और सभी परिजन घर के अंदर गहरी नींद में सो रहे थे, तो उसने स्क्रिप्ट के अनुसार घर का गेट खोलकर प्रेमी राहुल को अंदर बुलाया और फिर घर में रखे गंडासे और चाकू से पिता की गला काटकर और चाकू सो गोद कर हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस जब घर पर पहुंची तो पुलिस को भ्रमित करने के लिए पड़ोसी गांव के 4 लोगों पर रानी ने हत्या का आरोप लगा दिया. लेकिन पुलिस ने घटना की बारीकी से तफ्तीश कर रानी के अरमानों पर पानी फेरकर उसे और उसके प्रेमी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.