ब्राह्मण समाज ने ठाना है सपा की सरकार बनाना है-महेश द्विवेदी

उरई (जालौन)। प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने के लिए ब्राह्मण समाज भी सक्रिय होता दिखाई देने लगा है। जिसके तहत सपा के वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी सर पूर्व कोषाध्यक्ष सपा एव अनुरुद्ध द्विवेदी उपाध्यक्ष सपा उरई ने आज ग्राम रिनिया ,बड़ागांव, कैथेरी एव नरछा में सजातीय ब्राह्मण समाज के लोगो के बीच जाकर समाज के लोगो के बीच चौपाल लगाकर बताई सपा सरकार की उपलब्धिया एव समाज के लोगो के घरों में लगाये पार्टी के झंडे समाज के लोगों के बीच बात रखते हुए महेश द्विवेदी सर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा निर्दोष ब्राह्मणों के किये गए एनकाउंटरो को समाज कभी माफ नही करेगा अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो दोषी बक्से नही जाएंगे, अनुरुद्ध द्विवेदी ने कहा कि इस जनपद में कोई भी भाजपा द्वारा किये गए विकाश के दो काम गिना दे तो बड़ी बात होगी पूरे 5 साल गुजर गए सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती रही जनपद जालौन को समाजवादी सरकार के द्वारा विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम किया गया चाहे मेडिकल कालेज हो सड़के हो,पुल हो ,सौर ऊर्जा के प्लांट हो सिंचाई हो हर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा काम किया गया अगर सरकार बनती है तो किसानों को मुफ्त बिजली एव प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का काम किया जाएगा किये उक्त अवसर पर कृष्ण कुमार नायक,प्रदीप नायक,नीलू महाराज,सौरभ दुबे,लबी महाराज,अनुज दुबे,आयुष नायक,पुनीत चतुर्वेदी कमठा, वीरेश,जुगल,दिनेश तिवारी, मनीष तिवारी, राजदीप तिवारी, मुलायम सिंह,सुरेंद्र, महेंद्र, हिमांशु तिवारी, राजू रिछारिया,प्रकाश तिवारी,राकेश तिवारी सहित तमाम ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126