ब्लड कमांडो फाउंडेशन के तत्वाधान मेडीकल कालेज में 44 पौड ब्लड डोनेट किया

उरई(जालौन): ब्लड कमांडो फाउंडेशन के तत्वाधान में आज मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन ब्लड कमांडो राजीव गोयल रक्तदान प्रभारी उ0प्र0 के नेतृत्व किया गया जिसमें आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 52 लोगों ने ब्लड डोनेट किया इस मौके पर राजीव गोयल ने कहा कि ब्लड डोनेट करने से अपने किसी की मदद करना है जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड की आवश्यकता पड़ती है जबकि ब्लड डोनेट करने से ब्लड कम नहीं होता बल्कि ब्लड डोनेट करने वाले को ब्लड में इसी प्रकार के दोष उत्पन्न भी नहीं होता और नया फ्रेंस ब्लड बनकर ब्लड दाता को स्फूर्ति देता है। ब्लड देने से किसी की जान बच सकती है। इस मौके पर समाज सेवी ब्लैक कमांडो फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल रक्तदाता के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तवीर सम्मान समारोह के तहत ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र के साथ शील से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीप्रमिल कुमार सिंह अपर जिला अधिकारी जालौन, विशिष्ट अतिथि डॉ द्विजेंद्र नाथ प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई ब्लड डोनेट करने वालों में शुभम पटेल, दीपक राजपूत, रंजीत सिंह, कृष्ण कुमार, शशिकांत राजपूत, नेहाल, कर्नल, आकाश ऊमरी,राम मिलन सिंह, हर्ष सोनी गजेंद्र कुमार, रविंद्र राजपूत, अनमोल मित्तल, मयंक चौरसिया, मनीष वर्मा, अमित यादव, चंद्रभान, रामवीर, दीपक वर्मा, अभय सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126