भगवान परशुराम के नाम पर शहर में चौराहे का नामकरण किया जाए-परशुराम सेना

नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा परशुराम सेना ने ज्ञापन
उरई(जालौन): अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) एवं परशुराम सेना जनपद जालौन के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा को ज्ञापन दिया। जिसमें भगवान परशुराम के गुण एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व को स्थायी स्वरूप को कायम रखने के लिए शहर के किसी चौराहे का भगवान परशुराम के नाम पर नामकरण किये जाने की मांग उठाई। परशुराम सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर शहर के मच्छर चौराहे पर प्रर्दशन किया बाद में नगर पालिका परिषद पहुंच कर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा को ज्ञापन भेंट किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के जिलाध्यक्ष उमा बल्लभ शांडिल्य एवं परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष आशुतोष चतुर्वेदी ,महासभा के संरक्षक राजीव नारायण मिश्रा,महेश द्विवेदी सर, जयशंकर द्विवेदी सभासद, राजू पाठक कालपी, महामंत्री सौरभ दुवे कैथेरी, यश वेद, शांतनु द्विवेदी, विनय मसगाया, आदर्श मिश्रा, शिवम् शुक्ला, अंकित बादल, सचिन बिरथरे, कपिल, अनुराग, रवि, रितिक, दीपक, अमित त्रिपाठी हिम्मु महाराज, शैलेन्द्र व्यास, शिवम तिवारी, ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे । नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने विप्र समाज की भावनाओ का सम्मान करते हुए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वो अगली बोर्ड की बैठक में इस मांग को मूर्त रूप देने हेतु प्रस्ताव डालकर शीघ्र ही भगवान परशुराम के नाम पर शहर में चौराहे का नामकरण किया जाएगा। संगठित होने का जुनून आज ब्राह्मण समाज के युवाओं में हिलोरे मार रहा था। नगर पालिका परिसर भगवान परशुराम के नारों से गुंजायमान था।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126