भतीजी को लहूलुहान कर घायल हुए चाचा की मौत:चोट दिखाने के बहाने मारे थे 6 चाकू, फिर रेत ली थी अपनी गर्दन

झांसी: में भतीजी को लहूलुहान कर खुद पर हमला करने वाले चाचा की शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे मौत हो गई। वह 9 दिन से भर्ती थे। जबकि भतीजी को 5 दिन पहले छुट्‌टी मिल चुकी है। मौत के बाद भतीजी, उसकी मां, भाई समेत अन्य परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर प्रेम नगर थाना पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
भागते समय पीठ पर भी मारा था चाकू
नगरा की टीआरएस कॉलोनी में रहने वाली किरण चौहान (26) ने बताया कि 10 नवंबर को वह घर पर दादी होशियारी बाई के साथ थी। दोपहर करीब 12 बजे वह नहाने के लिए जा रही थी। तभी चाचा सुनील चौहान (45) पुत्र गोपी रोशन आए। उनकी आंख पर पुरानी चोट थी। चाचा भतीजी को चोट दिखाने लगे। अचानक पीछे से चाकू निकालकर भतीजी पर हमला कर दिया।
जैसे-तैसे वह कमरे से बचकर बाहर भागने लगी, तो पीठ पर भी चाकू मार दिया। तब किरण पीछे वाले गेट से घर के बाहर चली गई। इसके बाद चाचा ने खुद को चाकू मार लिए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद 5 दिन पहले किरण की छुट्‌टी हो गई थी। चाचा भर्ती थे। शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई।
भाई को भेज दिया था दवा लेने
भाई अभिषेक ने बताया कि मां लक्ष्मी चौहान ड्यूटी पर चली गई थी। वह बहन के साथ घर पर था। जब चाचा आए, तो उन्होंने दवा लेने के लिए उसको मेडिकल स्टोर पर भेज दिया था। जब वह आया तो वारदात हो चुकी थी। फिर फोन करके मां को बुलाया गया।
सुसाइड की थ्योरी पर उठ रहे हैं सवाल
भतीजी किरण के हाथ पर 3, गर्दन, सीना व कमर पर एक-एक चोट के निशान मिले हैं। जबकि चाचा के गर्दन और पेट पर चोट के 2-2 निशान थे। ऐसे में चाचा के सुसाइड करने की थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं। सुसाइड करने वाले व्यक्ति एक के बाद एक 4 वार अपने आपको कैसे चाकू मार सकता है। प्रेम नगर थाना एसओ का कहना है कि सुनील की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए भतीजी पर हमला कर उसने सुसाइड किया है।
मां रेलवे में हैं हेल्पर
किरण के पिता श्याम गोपी की करीब 7 साल पहले मौत हो चुकी है। वह रेलवे में नौकरी करते थे। मौत के बाद उनकी पत्नी लक्ष्मी को रेलवे में हेल्पर की नौकरी मिल गई थी। जबकि चाचा सुनील अविवाहित था।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126