भाई का गला घोंटते नहीं कांपे हाथ, बोरे में रखकर खेत में फेंका था शव, खुलासे ने सभी को किया हैरान

मैनपुरी: कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पजाबा निवासी दुर्विजय की हत्या सगे भाई ने ही की थी। सोमवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर घटनाक्रम का खुलासा किया। बताया कि आरोपी के अनुसार मृतक पुस्तैनी जमीन को कम दामों में बेच रहा था, इस वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
दो दिन पुराना शव मिला था
एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि गांव रमईहार में एक अक्तूबर को एक युवक का करीब दो दिन पुराना शव पड़ा मिला था। शव की पहचान नगला पजाबा निवासी दुर्विजय के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम में मौत की वजह सिर में चोट लगाना बताया गया। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं उन्होंने स्वाट/साइबर सेल की टीम को खुलासे के लिए लगा दिया।

पूछताछ में हत्या की बात कबूली
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि दुर्विजय के सगे भाई दुर्गेश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। बताया कि भाई शराब आदि का नशा करता था। वह पैतृक जमीन को कम दामों में बेच देता था। इससे परिवार के सभी लोग परेशान थे। योजना के तहत दुर्विजय को शराब पिलाकर नशे में धुत कर रस्सी से गला दबाया,  इसके बाद सिर को दीवार में मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को एक बोरा में रखकर रमईहार गांव स्थित खेत में फेंक दिया था।

आरोपी ने ही की थी शव की पहचान
प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी अमर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने गला घोंटने में इस्तेमाल की गई रस्सी, बोरा और को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। शव मिलने के बाद आरोपी दुर्गेश ने भाई के रूप में पहचान की थी। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126