भाई की मौत का बदला लेने के लिए रूबी ने कराई थी अक्षय सांगवान की हत्या

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में हुए अक्षय सांगवान हत्याकांड में फरार चल रही मुख्य आरोपी रूबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने भाई दीपेंद्र की हत्या का बदला लेने के लिए छह लाख रुपये की सुपारी देकर अक्षय की हत्या कराई थी। पुलिस अब फरार आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है। वहीं, पुलिस पर लापरवाही व मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अक्षय के परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा भी किया।
अक्षय हत्याकांड में पिछले 13 दिन से फरार चल रही 15 हजार की इनामी मुख्य आरोपी रूबी को पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग से काजमपुर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि पूछताछ में रूबी ने बताया कि 17 अप्रैल 2019 को अक्षय सांगवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई दीपेंद्र की हत्या कर दी थी। उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि अपने भाई की हत्या का बदला जरूर लूंगी। थाना प्रभारी ने बताया कि तब से ही वह अपने पति विकास पर लगातार अक्षय सागंवान की हत्या का दबाव बनाती आ रही थी।
पूछताछ में उसने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सबसे पहले अक्षय के विश्वास पात्रों को पैसे का लालच देकर तोड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि छह लाख रुपये की सुपारी देकर हत्याकांड को अंजाम दिलाया गया था। रूबी ने कहा कि अक्षय की हत्या के बाद मेरे भाई दीपेंद्र की आत्मा को शांति मिली होगी। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल रूबी की मां अरुण, हनी त्यागी, चिंटू फफराना पर भी 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
परिजनों ने किया हंगामा
अक्षय के परिजन और अन्य लोगों ने मंगलवार को मोदीनगर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पिता जितेंद्र सांगवान का कहना है कि पुलिस नामजद आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। रूबी को गिरफ्तार करने के बाद भी उसका आमना-सामना नहीं कराया गया। उनका आरोप है कि रूबी को पुलिस ने मिलीभगत करके गिरफ्तार कर मात्र दो घंटे के अंदर ही चालान कर दिया।