थाना बागवाला के एक गांव निवासी भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 19 नवंबर को बहन को दवा दिलवाने जा रहा था। आरोप है कि आरोपी ओमकार निवासी ओन थाना बागवाला सहित दो आरोपी आए और तमंचा दिखाकर रुकवा लिया। आरोपी खेत में खींच ले गए और बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख की आवाज सुनकर ग्रामीणों का आता देख आरोपी भाग गए।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126