भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपा

उरई (जालौन)। भाकपा माले के प्रांतीय आवाहन पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध एवं समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित 11सूत्रीय मांग पत्र कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन को सौपा।
भाकपा माले नेता का. कमलाकांत वर्मा जिला सचिव, प्रीतम वर्मा, चन्द्रशेखर, छन्नू लाल, का. सलीम मंसूरी आदि ने ज्ञापन भेजकर मांग की है कि कोरोना महामारी के चलते गैर आयकर दाता परिवारों को अगले छह महीने तक 7500 रुपये प्रति परिवार नगद आर्थिक सहायता दी जाये तथा अगले छह माह तक जरूरत मंद को प्रति ब्यक्ति दस किलो अनाज दिया जाये, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का दायरा बढ़ाया जाये और दौ सौ दिनों तक काम दिया जाये तथा शहरी इलाकों में बेरोजगार हुए लोगों के लिए भी इसी तरह का नया कानून बनाया जाये और उन्हें भी काम दिया जाये सहित अन्य मांगों को ज्ञापन में शामिल किया गया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126