प्रयागराज: में भाजपा किसान मोर्चा के गंगापार उपाध्यक्ष अजय शर्मा को नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर गोली मार दी। चारों तरफ से घेरकर गोलियों की बौछार कर दी। सात गोली लगने से जख्मी अजय शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अभी तक उनके परिजनों ने किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
बताया जा रहा है कि फाफामऊ के लेहरा गांव के रहने वाले अजय शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं। इन दिनों वह श्रृंगवेरपुर में प्लाटिंग का काम कर रहे हैं, जहां पर उनका कुछ अल्पसंख्यक समाज के लोगों से विवाद हुआ था। सोमवार रात करीब 11:30 बजे वह अपने घर के बाहर बाथरूम जाने के लिए निकले थे। इस दौरान नाले के पास झाड़ियों में छिपे नकाबपोश तीन-चार बदमाशों ने हमला कर दिया। पिस्टल से कई राउंड गोली मारी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया तो हमलावर भाग निकले। अजय शर्मा गोली लगने से खून से लथपथ हो गए थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। अजय शर्मा के हाथ, पैर, चेहरा और पेट में कुल 7 गोली लगने की बात सामने आई है। मौके पर पहुंचे सीओ सोरांव ने बताया कि छानबीन की जा रही है। अभी परिजनों ने किसी हमलावर के खिलाफ मुकदमा नहीं कराया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.