भाजपा की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर की गई चर्चा

उरई(जालौन): भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सेवा सप्ताह कार्यक्रम की सफलता पर सभी कार्यक्रमों के संयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आगामी कार्यक्रमों में आत्मनिर्भर भारत 3 से 16 अक्टूबर तक मंडल में होने वाले अभ्यास वर्ग पर चर्चा की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के जनपद आगमन के कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह, दिलीप दुबे, विवेक कुशवाहा, मनोज पालीवाल, किशोरीलाल राजपूत, बटेश्वर पाल, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र निरंजन,सलिल श्रीवास, अमित निरंजन, नीरज दुबे, हरिकिशोर गुप्ता रिप्पू, शक्ति गहोई, अमित समाधिया, रामू निरंजन, राहुल द्विवेदी, वीरप्रताप सिंह, विनोद अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126