भाजपा विधायक बोले, एसडीएम का बयान निंदनीय

झांसीः जिले के मोठ तहसील के एसडीएम अतुल कुमार के बयान की भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने निंदा की है. गौरतलब है कि दो दिन पहले किसानों के धरने के दौरान एसडीएम ने कहा था कि यदि सरकार मन की नहीं है तो सरकार बदल दो.
इस तरह नहीं करनी चाहिए बात
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि एक एसडीएम को इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए. शुक्रवार को मोठ तहसील में पराली की समस्या लेकर किसानों के धरना चल रहा था. इस धरने में एसडीएम अतुल कुमार पहुंचे थे. किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि यदि मन की सरकार नहीं है तो इसे बदल दो. भाजपा विधायक ने कहा कि पराली को लेकर किसान परेशान हैं. खेत में बुवाई का काम जल्द नहीं हो पाता है. इससे परेशान किसान धरना देने पहुंचे होंगे. एसडीएम ने उस दौरान उनसे जो कहा वह एक खराब बयान है और निंदनीय है.
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि एक एसडीएम को इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए. शुक्रवार को मोठ तहसील में पराली की समस्या लेकर किसानों के धरना चल रहा था. इस धरने में एसडीएम अतुल कुमार पहुंचे थे. किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि यदि मन की सरकार नहीं है तो इसे बदल दो. भाजपा विधायक ने कहा कि पराली को लेकर किसान परेशान हैं. खेत में बुवाई का काम जल्द नहीं हो पाता है. इससे परेशान किसान धरना देने पहुंचे होंगे. एसडीएम ने उस दौरान उनसे जो कहा वह एक खराब बयान है और निंदनीय है.