भारतीय किसान महासभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सौपा ज्ञापन

उरई (जालौन)। भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष का. राजीव कुशवाहा के नेतृत्व में का. प्रताप बाबू, का. ख्वाजा बक्स, मुकेश मौर्य इंकलाबी नौजवान सभा, रमेशचंद्र, गौरीशंकर, भूप सिंह कुशवाहा, जयराम प्रजापति आदि लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 8 सूत्रीय मांगपत्र जिला प्रशासन को भेंट करते हुए कहा कि सरकार ने खेती व आवश्यक वस्तु सम्बंधी तीन बिलों पर हस्ताक्षर न करने व देश के किसानों की प्रमुख समस्याओं को नजरअंदाज कर बिल को पास करवाया जाना गलत है तथा किसानों और मजदूरों के साथ विश्वास घात कर सरकार सत्ता के नशे में चूर है और कारपोरेट से वादा किया और पर्दे के पीछे जो समझौता किया उसी को देखते हुए एक बार फिर श्रमकानून को बदल कर अब किसानों के विरोध में तीन बिल लाये गये जो देश के किसानों के साथ सरकार ने धोखा किया है। जिसका खुलकर अखिल भारतीय किसान महासभा विरोध करती है तथा बिल को वापस लेने की मांग करती है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126