भारी पुलिस फोर्स की उपस्थिति में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मांगी अमन चैन की दुआ

उरई(जालौन)| ईदुल अजहा पर मुस्लिमो ने मस्जिदों के साथ अपने घरों में नमाज़े अदा करके देश को कोरोना मुक्त करने के साथ अमन चेन शांति और देश की खुश हाली के लिये रो रो कर अपने अल्लाह से दुआएं मांगी औऱ शासन की गाईड लाइन का प्रत्येक मुस्लिम ने पालन किया , इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार गौतम अधिशासी अधिकारी डी डी सिंह कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित एल आई चंदन यादब सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार अधिकारियों के अलावा शहर काजी मौलाना साबिर शाह मौलाना सुल्तान जामई समाज सेवी शाक़िर हसन वारसी बबलू बाबू जी जब्बार शाह इम्मन शाह बसीम हक अफरोज शाह अशफाक राइन शानू सनन पूर्व सभासद इरशाद खान नफीस खान मकसूद खान वारसी रईस खान उर्फ रिंकू पत्रकार बाबा , हाफिज रफीक कुरैशी उबेश बरकाती परवेज रिफाकती अपना पप्पू भाई शाहरुख खान अब्बा , फैजान रिजवान सहित हजारो लोगो ने अपने घरों में नमाज़े अदा की है और अपने घरों में ही शासन के आदेश का पूर्णतया पालन करते हुये कुर्बानियां की।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126