भीमआर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष का संगठन के नेताओं ने किया स्वागत

उरई (जालौन)। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनयरतन दीन सिंह के आने की खबर लगते ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के जालौन वाईपास के पास पहुंच कर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता सुशील चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष को कोई कार्यक्रम नहीं हो सका और वह झांसी के लिए रवाना हो गये। इस भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयरतन दीन ने कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए कहा कि जनपद में संगठन को मजबूती के साथ खड़ा कर दलितों के हितों और उनकी रक्षा के संघर्ष कर न्याय दिलवाये जाने का काम करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से भीम आर्मी के सोनू गुर्जर, आंनद एडवोकेट आदि कई संगठन के लोगों ने स्वागत किया। प्रशासन द्वारा परमीशन न मिलने के कारण झांसी के लिए रवाना हो गये।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126