कासगंज: के मालगोदाम मार्ग पर अनियंत्रित निजी बस ने दंपती सहित बाइक पर सवार दो लोगों रौंद दिया। हादसे में दंपती सहित तीन की मौत हो गई। बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। लोगों को रौंदने के बाद बस मार्ग पर ही स्थिति एक डीजे की दुकान में जा घुसी। मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर चलने वाली निजी बस चौराहे पर अचानक अनियंत्रित हो गई। बस ने सबसे पहले मालगोदाम चौराहे पर एक ई-रिक्शा में टक्कर मारी, इसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। इसके बाद बस माल गोदाम रोड की ओर चली गई। बस ने पैदल जा रहे ग्राम नसरतपुर निवासी रमेश (50) पुत्र श्यौराज सिंह और उनकी पत्नी निर्मला (45) को टक्कर मार दी।
जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गई। इसके बाद बस ने बाइक सवार पिंटू निवासी नगला मान सिंह मारहरा एटा की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पिंटू के नाना लालाराम (70 ) निवासी माहरम नगला सिढ़पुरा बैठे हुए थे। पिंटू के मामूली चोट आई, जबकि नाना लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
डीजे की दुकान में घुसी बस
इसके बाद बस डीजे की दुकान में जा घुसी। जिससे डीजे की दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के बाहर खड़ा एक स्कूटर भी क्षतिगस्त हो गया। जबकि दुकान स्वामी आलोक, उनके भाई धमेंद्र, बंटी, ग्राहक बंटी अग्रवाल, पड़ोसी दुकानदार नीरज सेंगर के अलावा अन्य ग्राहकों ने भागकर अपनी जान बचाई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल भेजा। जहां निर्मला और लालाराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने घटना स्थल पर तथा जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टमगृह पर पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी। एसपी रोहन प्रमोद वोत्र ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.