भ्रष्टाचार के लिए बदनाम सीएमओ को उदय पिंडारी ने जमकर बकी गालियां, बीच मे आया डॉक्टर तो मारा एक तमाचा

प्रतीकात्मक तस्वीर।
कई वर्षों से जमी सीएमओ अल्पना बरतारिया के भ्रष्टाचार की बदबू से परेशान है जनपद
जायज काम से इनकार करने पर उग्र हो उठे भाजपा के दिग्गज नेता उदय सिंह पिंडारी
एडीएम और अन्य अधिकारियों ने तत्काल पहुंचकर संभाली स्थिति
उरई(जालौन): सीएमओ कार्यालय से सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर जेडीसी बैंक के चेयरमैन भाजपा के वरिष्ठ नेता उदय सिंह पिंडारी एक महिला के काम के लिए सीएमओ के पास पहुंचे थे। पहले तो श्रीमती बरतारिया ने नोडल अधिकारी के आने का बहाना बनाया और फिर जल्दी से उठकर कार्यालय से जाने लगीं। तो भाजपा दिग्गज से उनका वाद-विवाद हो गया। श्री पिंडारी ने नोडल अधिकारी के आने की जानकारी जिलाधिकारी से ली तो उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी का कोई प्रोग्राम नहीं है। यह सुनकर सीएमओ जैसे पद पर बैठीं अल्पना बरतारिया के झूंठ बोलने का सच जानकर भाजपा नेता का पारा चढ़ गया और उन्होंने सीएमओ से महिला का काम तत्काल करने को कहा। तो पलटकर महिला सीएमओ ने भाजपा नेता को उल्टे सीधे अपमान जनक जवाब दिए। इस पर उदय पिंडारी हत्थे से उखड़ गए और उन्होंने सीएमओ को भी जमकर खरी खोटी सुनाई। आवेश में भाजपा नेता के मुह से गालियां भी निकल गईं। इसी बीच सीएमओ का पक्ष लेने के लिए वहां बैठे एक डॉक्टर भी बीच मे आ गए। भाजपा नेता ने बात बढ़ जाने पर डॉक्टर के एक चांटा रसीद किया। तो डॉक्टर सहाब कुर्सी से नीचे गिर पड़े। घबराई सीएमओ ने एडीएम को फ़ोन मिलाकर यह जानकारी दी तो वे तत्परता के साथ कुछ अधिकारियों को साथ मे लेकर सीएमओ दफ्तर पहुंचे। और उदय पिंडारी तथा सीएमओ के बीच चल रही भिड़ंत को किसी तरह निपटाया।
उल्लेखनीय है कि सीएमओ के पद पर कई वर्षों से जमीं अल्पना बरतारिया भ्रष्टाचार के मामले में बुरी तरह बदनाम हैं। और वे कोई भी काम बिना भेंट पूजा के नहीं करतीं। इस कारण उनकी आदत भी बिना लिए काम न करने की पड़ गई है। आज उसका दण्ड उन्हें सत्ता धारी दिग्गज नेता द्वारा दिया गया। यह जानकारी मिलने पर सीएमओ के भ्रष्टाचार से त्रस्त लोगों को काफी खुशी हुई।
उक्त समाचार सीएमओ कार्यालय से सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी पर आधारित है।