भड़काऊ बयान देने के मामले में डा० कफ़ील पर लगे NSA का मामला

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
अदालत में आज यूपी सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया,
अलीगढ़ के डीएम और मथुरा जेल के अधीक्षक का हलफनामा भी दाखिल हुआ,
डा० कफ़ील के वकीलों ने भी अपनी दलील पेश की,
आज मामले की पूरी नहीं हो सकी सुनवाई,
24 अगस्त को इस मामले में होगी अंतिम सुनवाई,
चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस समित गोपाल की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई,
CAA और NRC पर भड़काऊ बयान देने पर डा० कफ़ील पर लगा है NSA,
तीसरी बार बढ़ाया गया है NSA,
डा० कफ़ील की मां नुजहत परवीन ने दाखिल की है बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका,
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत 26 अगस्त तक हाईकोर्ट को सुनाना है फैसला।