मंदिरों की सुरक्षा में कड़ी निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सावन के पहले सोमवार को शहर के सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी और ड्राेन से पल-पल की निगरानी होगी। इसके साथ ही पुलिस, पीएसी और आरएएफ का कड़ा पहरा रहेगा।
इससे कि भक्त सुरक्षित तरीके से मंदिरों में दर्शन कर सकें। देर रात से ही मंदिरों में लाइन लगना शुरू हो गई। अफसरों ने देर रात से ही मंदिरों की निगरानी शुरू कर दी।
आनंदेश्वर, सिद्धनाथ और जागेश्वर मंदिर में रहेगी कड़ी सुरक्षा
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि सावन महीने के पहले सोमवार को शहर के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों के दर्शन के लिए इंतजाम किए गए हैं। बाबा आनंदेश्वर परमट मंदिर के दर्शन के संदर्भ में आज रविवार 17 जुलाई को एडिशनल डीसीपी वेस्ट बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मर्चेंट चेंबर हॉल में एसीपी कर्नलगंज और मेला में लगे सभी प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक, चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक,
मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला उप निरीक्षक, तथा महिला आरक्षी के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान सभी को ड्यूटी के संबंध में निर्देशित किया गया और हर छोटी से छोटी बात को बताया गया। इससे कि भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो सके।
अफसरों ने मंदिर का किया निरीक्षण
एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश श्रीवास्तव, एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय, प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली ने फोर्स के साथ आनंदेश्वर मंदिर में सुरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही ड्यूटी चार्ट चेक किया।
सिद्धनाथ घाट और जागेश्वर मंदिर में भी अफसरों ने देखी सुरक्षा व्यवस्था
शहर के प्रमुख शिव मंदिर जाजमऊ स्थित बाबा सिद्धनाथ और नवाबगंज स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में भी उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिये पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया। इसके साथ ही इन मंदिरों में भी दर्शन के लिए बेहतर इंतजाम किए गए। सुरक्षा में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है।
मंदिरों के चोर रास्ते कर दिए गए हैं बंद
शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में सिर्फ प्रमुख द्वार से ही भक्त भीतर जा सकेंगे। मंदिर जाने के लिए अन्य सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। आनंदेश्वर मंदिर परमट में गंगा किनारे बैरीकेडिंग करके रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इससे कि मुख्य द्वार के अलावा कोई दूसरी जगह से भीतर नहीं जा सके।
वहीं, जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट और नवाबगंज के जागेश्वर महादेव मंदिर में भी मंदिर के मुख्य मार्ग को छोड़कर अन्य सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
मंदिरों के साथ घाटों पर भी रहेगी कड़ी सुरक्षा
  • पुलिस और मंदिर कमेटी के बीच संवाद के लिये बनाया गया वाट्सएप ग्रुप
  • गंगा स्नान करने वाले सभी घाटों पर तैनात रहेगी पुलिस और पीएसी
  • सभी पीएसी की मोटरबोट और गोताखोरों को रखा जाएगा एक्शन मोड में
  • अच्छी व्यवस्था देने के लिये माइक्रोलेवल से सुरक्षा तैयारी करने के निर्देश
  • सभी मंदिरों में पार्किंग व्यवस्था, बैरीकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराएं
  • घाटों पर गोताखोरों के मोबाइल नंबर व संबंधित थाना इंचार्ज का नंबर लिखे गए
  • सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करके सुरक्षा की जाएगी पुख्ता
  • कांवड़ियों के रूट की व्यवस्था और उनकी सुरक्षा पर रहेगा पूरा जोर
  • नगर निगम करवा रहा है पूरे रूट में प्रकाश व सफाई व्यवस्था
  • घाटों का निरीक्षण कर वहां पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
    संजय श्रीवास्तव- समूह सम्पादक (9415055318)
    शिविलिया पब्लिकेशन- लखनऊ,
    अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम