इस घटना को लेकर पुलिस गाँव वालों से पूछताछ कर रही है. किन्तु अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. थाना परसा मलिक पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिए हैं. पुलिस अब केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. दोनों पुजारियों की हत्या से ग्रामीण बेहद दुखी हैं.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126