मण्डलायुक्त ने जैतपुर विकासखण्ड के इन्द्रहटा तथा बुधवारा ग्राम में लोगों की समस्याएं सुनी तथा बुधवारा गौशाला का किया निरीक्षण

महोबा: मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने डीएम ए के तिवारी के साथ जैतपुर विकासखण्ड के इन्द्रहटा तथा बुधवारा ग्राम में लोगों की समस्याएं सुनी तथा बुधवारा गौशाला का निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त ने कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन कराते हुए चौपाल में कोविड १९ महामारी के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि इसे हल्के में न लें।महामारी से सभी को सावधान रहना है।उन्होंने गांव में भ्रमण कर साफ-सफाई के बारे में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा तो पता चला कि सफाई कर्मी नियमित रूप से काम नहीं करता है।ग्राम बुधवारा में गौशाला की जानकारी ली तथा ग्राम प्रधान से कहा कि पशुओं के लिए उचित छाया व उनके चारा पानी की व्यवस्था सही रखें और बाहर घूम रहे गौवंश को गौ आश्रय स्थल में ही रखें।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यस्थल के बारे में पूछा कि यह शेड किस विभाग ने बनवाया है तब ग्रामीणों ने बताया कि यह हाट बाजार के लिए जिला पंचायत से विगत पंचवर्षीय में बनाया गया था लेकिन हाट आज तक नहीं लगी।इस पर उन्होंने जिलाधिकारी से हाट लगवाने के प्रयास करने को कहा।इस दौरान कुछ गांव वालों ने गांव में काफ़ी समय से हुए दो बोर बेकार पड़े होने की जानकारी दी तथा मांग की कि अगर दोनों बोरो को चालू करा दिया जाए तो पानी की समस्या हल हो सकती है इस पर उन्होंने संबंधित विभाग को बोर देख कर उन्हें चालू कराने के निर्देश दिए।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126