मण्डलायुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक

मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

उरई (जालौन)। मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना कोविड कन्ट्रोल रूम सेन्टर में कोरोना से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जनपद में संक्रमित मरीजों की जानकारी की तथा फीडिंग के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। आज के पाजिटिव मरीजों के संबंध में गहनता से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा मरीजों की टेस्टिंग की सुविधाओं तथा टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर सख्त निर्देश दिये तथा उन्होने सख्त निर्देश दिये कि इस संबंध में लापरवाही/दोषी पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। अन्तिम संक्रमित मरीज की मौत किस तिथि में हुई जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल सैम्पलिंग 45054 हुई है, संक्रमित मरीजों की संख्या 1216 है जिसमें 935 मरीज ठीक हो चुके है तथा वर्तमान में संक्रमित मरीज 266 है, मृतकों की संख्या 15 हैं। उन्होने बताया कि अन्तिम संक्रमित मरीज की मृत्यु 25 अगस्त को हुई हैं। उक्त मरीज पिछले 10 वर्षो से डायबिटीज से पीड़ित था तथा उसका इलाज चल रहा था। उन्होने बताया कि सीएससी 07 है, मोबाईल वैन 02 है तथा जिला अस्तपाल में टर्नेट मशीन तथा सैम्लिंग की सुविधा उपलब्ध हैं। राजकीय मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य द्वारा जानकारी दी गयी कि एल-2 में 1 से 16 तक वार्ड है जिसमें कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है तथा अभी 45 मरीज भर्ती हैं। मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि कोविड-19 की जांच की समस्त प्रक्रिया एक ही स्थान पर सम्पन्न की जाये तथा प्रत्येक कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क होना चाहिये। उन्होने प्राइवेट अस्पतालों में भी जांच किट उपलब्ध कराकर जांच की सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने एम्बुलेंस की उपलब्धता पर जानकारी चाही जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 48 एम्बुलेंस उपलब्ध है जो इस समय सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अल्पना बरतारिया, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, राजकीय मेडिकल कालेज उरई डाॅ. डी. नाथ, सूचना विभाग आकाश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126