मधुमक्खियों के हमले से प्रेमिका को छोडकर भागा प्रेमी

कानपुर: कानपुर स्थित गंगाबैराज में लोग एकांत के बीच आनंद के लिए आते हैं। यहां एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने आई थी। दोनों साथ ही चल रहे थे कि अचानक मधुमक्खियों का झुंड उनके पास आ गया। युवक आनन-फानन युवती को छोड़कर वहां से भाग निकला। मधुमक्खियों ने युवती पर हमला कर दिया। लड़की चीखने लगी। युवती की आवाज सुनकर नजदीक ही तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसको बचाया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगाबैराज पिकनिक स्पॉट है। यह पिकनिक स्पॉट देखने में जितना सुंदर है, उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी है। एक तरफ गंगा बैराज से गंगा बह रही है, वहीं दूसरी तरफ बैराज पर मधुमक्खियों के छत्ते भी हैं। यहां, शनिवार को एक युवती अपने दोस्त के साथ गंगा बैराज पर घूम रही थी। युवती दोस्त के साथ पैदल पार्क की तरफ आ रही थी। इसी बीच मधुमक्खियों का झुंड आया और युवती और युवक को घेर लिया। इस दौरान लड़का तो किसी तरह से खुद की जान बचाकर भाग निकला। वहीं, मुधमक्खियों के झुंड की बीच युवती फंस गई। सैकड़ो मधुमक्खियां युवती के चहरे और गले पर चिपक गईं। युवती लोगों से खुद को बचाने की गुहार लगाती रही।

आसपास के लोगों ने युवती को बचाया
ट्रैफिक सिपाहियों समेत कई युवकों ने मुंह पर रूमाल बांधकर और पूरे शरीर को ढककर किसी तरह से युवती को बचाया। मधुमक्खियों के काटने की वजह से लड़की के चेहरे पर सूजन आ गई।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126