मनचले से तंग आकर पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी

मेरठ के ईश्वरपुरी में बुधवार रात पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने मनचले से तंग आकर अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले का एक युवक उससे छेड़छाड़ करता था। इससे आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ईश्वरपुरी फूल मंडी निवासी डालचंद राम सहाय इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं। उनकी 30 वर्षीय बेटी रिंकी बुधवार रात करीब 8 बजे घर की छत पर गई और वहां से कूद गई। रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। रिंकी की मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था। बुधवार को भी आरोपी ने अपने घर की सीढ़ियों पर बैठकर रिंकी को लेकर अश्लील कमेंट किए।
परिजनों का कहना है कि आरोपी ने उनकी बेटी के सामने अश्लीलता की। इससे क्षुब्ध होकर रिंकी ने मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डालचंद की ओर से आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126