मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

महाराजपुरा के ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर लगाया भुगतान न करने का आरोप

उरई(जालौन)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम महाराजपुरा के दर्जनों मनरेगा मजदूर आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट आ धमके और प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए प्रधान व सचिव द्वारा मजदूरी का भुगतान न किये जाने का आरोप लगाया तथा प्रशासन से मांग की कि प्रधान व सचिव की जांच करवा कार्यवाही की साथ ही हम लोगों की मजदूरी का भुगतान करवाया जाये।
तहसील क्षेत्र के महाराजपुरा निवासी ग्रामीण भिकारीलाल, गुडडी देवी, उर्मिला देवी, इंद्रजीत सिंह, ग्रीश सिंह, कोमल सिंह, सीमा देवी, छुन्नी देवी, रविन्द्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधान व सचिव के विरोध में हंगामा काट डाला और जमकर नारेबाजी की सभी ग्रामीण अपने-अपने हाथों लिखी तख्तियां लिए हुए थे। ग्रामीणों ने प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने जो भी निर्माण करवाया है वह मशीनों के द्वारा करवाया है बाद में उसे मजदूरों के द्वारा करना दिखाकर फर्जी तरीकें भुगतान निकाल कर हजम कर लिया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव उन लोगों द्वारा मनरेगा के तहत किये गये कार्य का भुगतान नहीं कर रहा है। मजदूरों ने प्रशासन से भुगतान करवाये जाने तथा विकास कार्यों की जांच करवाये जाने की मांग की है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126