मना करने पर देवी दर्शन को नहीं मानी पत्नी तो शराबी पति ने उतारा मौत के घाट

घटना के बाद हत्यारोपी पति मौके से फरार
उरई (जालौन)। जालौनी माता देवी के दर्शन करने को मना करने पर पत्नी नहीं मानी तो आक्रोश में आकर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया जब जानकारी पास पड़ोस के लोगों को मिली तो है मौके पर आए और पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारोपी पति की तलाश में जुट गई लेकिन हत्यारोपी पति अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है फिलहाल पुलिस चारों ओर उसकी तलाश में दबिश दे रही है। बता दे यह पूरा मामला गोहन थाना क्षेत्र के गांव में हुई जहां ननकी देवी 45 वर्ष का पति नाथूराम कुशवाहा उसके रतनगढ़ देवी के दर्शन के लिए जाने की मनाही कर रहा था पर आस्था में पगी ननकी अड़ी थी कि वह जरूर जायेगी। सो वह चल पडी तो नाथूराम का अहम फुंफकार उठा। आवेश के में अंधे नाथूराम ने गाँव के बाहर उसे घेर लिया और कुल्हाड़ी से उसका सिर काट डाला। इसके बाद वह भाग निकला। गोहन थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने जानकारी मिलने पर गाँव पहुँच कर घटना की जानकारी प्राप्त की। नाथूराम अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दविश दी जा रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126