मन की नहीं शिक्षकों के दिल की बात करें प्रधानमंत्री मोदी- बृजलाल खाबरी

उरई (जालौन): देश भर में कोरोना जैसी महामारी के बीच सादगी से शिक्षक दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना काल में शिक्षकों के हित के लिए सरकार से एक विशेष पैकेज की मांग की जिसमें उन्होंने कहा कि
‘देश का भविष्य उज्ज्वल बनाने वाले तमाम शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। दोस्तों आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं कुछ खास मुद्दों को लेकर आपके समक्ष आया हूँ। जब देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है, लॉकडाउन में लोग सरकार के आदेशानुसार जब घर पर बैठे रहे बिना काम के तो स्कूल फीस कैसे भरें, बिना स्कूल फीस के स्कूल शिक्षकों को तनख्वाह कैसे दें तो ऐसी परिस्थिति में सरकार की ये नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि शिक्षण संस्थानों को एक विशेष धनराशि आवंटित करे जिससे समस्त शिक्षकों को जीवनयापन करने के लिये एक निश्चित धनराशि दी जा सके, शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के लिये यही सच्चा उपहार होगा। पूर्व सांसद की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है जिसको युवा सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126