मशहूर शायर मुनव्वर राना ने दिया विवादित बयान, फ्रांस में हुए आतंकी हमले में बेगुनाहों का कत्ल करने वाले का किया बचाव

नयी दिल्ली : फ्रांस में पिछले दिनों हुए बेगुनाहों के कत्ल पर देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना ने विवादित बयान दे दिया है. उन्हें फ्रांस में हमल में बेगुनाहों का कत्ल करने वाले का बचाव किया है. इसके साथ ही, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. राना ने इस मामले में अपना तर्क देते हुए कहा है कि अगर मजहब मां के जैसा है, अगर कोई आपकी मां का या मजहब का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है, तो वो गुस्से में ऐसा करने को मजबूर है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी के आतंकवाद फैलाने के बयान पर कहा कि ये राफेल की दरकार है, जो उन्हें ऐसा बयान देना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया. दुनिया में हजारों बरस से ऑनर किलिंग होती है. अखलाक मामले में क्या हुआ, लेकिन तब किसी को तकलीफ नहीं हुई. उन्होंने कहा कि किसी को इतना मजबूर न करो कि वो कत्ल करने पर मजबूर हो जाए.
फ्रांस के कार्टून विवाद पर मोदी ने कही ये बात
वहीं, शनिवार को गुजरात के केवड़िया में एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के कार्टून विवाद पर कहा कि कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आई हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है. इसके पहले, पीएम मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलों की निंदा की थी. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा फ्रांस के साथ खड़ा है. हमारी संवेदनाएं इन हमलों के पीड़ितों के परिवारों और फ्रांस की जनता के साथ हैं.