महिलाओं को जागरूक करने के लिए हुई समीक्षा बैठक

उरई (जालौन)। कोंच विकासखंड कोंच के कार्यालय सभागार में समूह कैडर की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें महिलाओं को जागरूक करते हुए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
विकासखंड के कार्यालय सभागार में समूह सखी,आजीविका सखी की समीक्षा बैठक की गई जिसमें समूह की सभी महिलाओं को समूह गठन समूह का खाता खुलवाना ,सीआईएफ फंड और सीसीएल के लिए सभी महिलाओं को एक माह के लिए एक एक समूह गठन करके खाता खुलवाने का लक्ष्य दिया गया। और सभी महिलाओं को शासन संबंधी योजनाओं जैसे श्रमिक पंजीकरण ,मातृत्व का हित लाभ योजना ,कन्या विवाह सहायता योजना आवास सहायता योजना ,अक्षमता पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में बताया गया। और अधिक से अधिक महिलाओं को श्रमिक पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया और समिति की महिलाओं को स्तनपान संबंधी रैली व बैठक के लिए प्रेरित किया गया। और आजीविका चलाने के लिए महिलाओं को मुर्गी पालन भैंस पालन मसाला चक्की ड्रेस सिलाई इत्यादि का कार्य के लिए समूह की महिलाओं को बताया गया। और समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना के बारे में समूह की महिलाओं को बीमा कराने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में शोभित प्रताप सिंह जिला मिशन प्रबंधक आजीविका ,मयंक गोस्वामी जिला मिशन प्रबंधक ,विपिन गुप्ता सहायक विकास अधिकारी प्रभारी वीडीओ कोच ,कुलदीप पटेल ,राकेश कुमार जैन विमल कटारे आदि मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126