महिलाओं को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने वाला गिरफ्तार,

गाजियाबाद पुलिस ने देर रात हरियाणा के रोहतक मे रहने वाले एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजता था। बताया जा रहा है कि उसने अब तक 500 से ज्यादा महिलाओं को व्हाट्सएप पर पोर्न वीडियो भेजे हैं। कई महिलाओं को वीडियो कॉल करके परेशान भी करता था। अधिकारियों के मुताबिक वह एक ऐसे खास मोबाइल एप्लिकेशन का प्रयोग करता था जिससे वह डिस्प्ले पर नंबर भी बदल लेता था।
गाजियाबाद के सीओ सिटी अभय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई काे बताया कि कई दिनों से ऐसी शिकायत मिल रही थी कि एक नंबर से कई महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। पोर्न वीडियो भेजने के बाद वीडियो काॅल करके बात करने की कोशिश भी हो रही है। पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद से भी नंबर को ट्रैस करने की कोशिश में थी। जांच में पता चला कि यह नंबर हरियाणा का है। इसके बाद जांच तेज कर दी गई। इसके बाद हरियाणा के रोहतक से युवक को इसी शक में गिरफ्तार किया गया। उसने अब तक कई राज्यों में 500 से ज्यादा महिलाओं को मैसेज भेजकर वीडियो कॉल किया और सेक्स करने को कहा। कई महिलाओं को अश्लील फोटो भी भेजे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126