महिला के एक झूठ की वजह से 24 साल जेल में सड़ा आरोपी, बाहर आते ही उड़ गई नींद

यंग भारत ब्यूरो
नई दिल्ली: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां Dontae Sharpe नाम के युवक को 1994 में एक हत्या के मामले में अपराधी माना गया और उसे मजबूरी में 24 साल का लंबा वक्त जेल में बिताना पड़ा. इस मामले से जुड़ी सच्चाई जब दुनिया के सामने आई तो नए जज ने उसे बाइज्जत बरी कर दिया.