महिला ने उरई कोतवाली पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

आईजी झांसी रेंज सुभाष सिंह बघेल ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
झाँसी: विगत दिनों उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजनारी में पैसों के लेन-देन में युवक की हत्या को जिस तरह से उरई कोतवाली पुलिस द्वारा आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया.यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है मृतक युवक कन्हैयालाल पुत्र मोहन सिंह निवासी अजनारी की माँ राजेंद्री देवी ने आई.जी. सुभाष सिंह बघेल की चौखट में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई!श्री बघेल ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजनारी में दिनांक 9 जुलाई 2020 को मृतक कन्हैयालाल पुत्र मोहर सिंह एवं गोविंद पुत्र भगवानदीन, राजेंद्र पुत्र भगवानदीन के बीच पैसों के लेन-देन में झगड़ा हुआ था. जिसमें रात्रि को आपस में लाठी-डंडे चले और इसमें मृतक कन्हैयालाल बुरी तरह जख्मी हो गया था. जख्मी कन्हैयालाल को उपरोक्त भगवानदीन, राजेंद्र, गोविंद अपहरण कर किसी अज्ञात जगह पर ले गए. मृतक के परिजनों ने रात भर मृतक की तलाश की लेकिन रात्रि को मृतक का कोई अता-पता नहीं चला जैसे ही सुबह हुई तो परिजनों से पहले पुलिस को मृतक की एक पेड़ पर टंगे होने की सूचना मिली जब मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो हतप्रत रह गए क्योंकि मृतक को मार कर पेड़ पर गले में फंदा बनाकर बैठा दिया गया जोकि हत्या किए जाने के बाद आत्महत्या किया जाना दर्शाया गया है. मृतक के परिजन उरई पुलिस के आगे रोते गिडगिडाते हुए आरोप लगाते रहे कि उपरोक्त लोगो ने ही मृतक की हत्या की है ! मृतक के परिजनों ने कोतवाल जे.पी. पाल पर भ्रष्टाचार का सीधा आरोप लगाया है कि उरई कोतवाल अपराधियों से मिलकर मृतक की हत्या को आत्महत्या दिखा कर मामले को खत्म करने में लगे हुए हैं मृतक के परिजन उनकी मां राजेंद्री, भाई देवीशरण, मृतक की पत्नी पूजा ने न्याय ना मिलने तक मामले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है जिसके तहत आज मृतक के परिजनों ने झाँसी स्तिथ आई.जी. चौखट पर आकर न्याय की गुहार लगाई.मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर यहां से न्याय नहीं मिला तो फिर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाएंगे!
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126