महिला ने पति को बनाया ‘कुत्ता’, गले में चेन बांधकर घुमाया

यंग भारत ब्यूरो
पति और पत्नी जब शॉपिंग करने या घूमने जाते हैं तो बकायदा तैयार होकर और हाथ में हाथ डालकर जाते हैं। लेकिन सोचिए कोई पत्नी अपने पति के गले में कुत्ते का पट्टा बांधकर बाजार में घूमने जाए तो शायद यह सबसे हैरान करने वाला नजारा होगा। ब्राजील से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने पति को घुमाने निकली तो उसे ‘कुत्ते’ की तरह वहां लेकर गई।
दरअसल, यह घटना ब्राजील के एक शहर की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने पति को कुत्‍ता बनाया फिर स्‍टेशन और बाजार में घुमाने निकल पड़ी। इतना ही नहीं महिला ने पति के गले में चेन से बना पट्टा बांध रखा था। रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम लौना और उसके पति का नाम आर्थर है। इस नजारे को जिसने भी देखा वह हैरत में पड़ गया और सोचने लगा कि महिला ऐसा क्यों कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले महिला ने अपने पति को कुत्‍ते की पोशाक पहनाई और उनके गले में पट्टा बांध दिया। इतना ही नहीं उसने अपने पति के मुंह पर कुत्ते का मुखौटा भी लगा दिया था जो दिखने में काले रंग का दिख रहा है। इस दौरान स्‍टेशन पर कपल ने फोटोशूट भी कराया। एक फोटो में पति आर्थर के गले में चेन से बना पट्टा बांधक उन्‍हें खींचती हुई दिख रही हैं। जबकि एक जगह दोनों खरीदारी करते भी दिख रहे हैं।
इस कपल की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि लोग उन्‍हें घूर रहे हैं। कपल ने खुद बताया कि लोग हमें देखकर आश्‍चर्य में आ गए। स्‍टेशन पर जाने के बाद वे दोनों अन्‍य सार्वजनिक जगहों पर भी गए। एक तस्‍वीर में पति अपनी पत्नी को सैंडल पहनाते हुए दिख रहा है ऐसा लग रहा है मानों वे इसे खरीदने वाले हैं।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि कपल ने बताया कि इस तरह से कुत्‍ता बनकर सार्वजनिक स्‍थान पर जाने से सेक्‍स की इच्‍छा बढ़ती है और रोमांस बढ़ता है। फिलहाल इस कपल की अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग आश्‍चर्य में आ गए। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुईं, लोग इन दोनों के मजे लेने लगे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126