इस कपल की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि लोग उन्हें घूर रहे हैं। कपल ने खुद बताया कि लोग हमें देखकर आश्चर्य में आ गए। स्टेशन पर जाने के बाद वे दोनों अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी गए। एक तस्वीर में पति अपनी पत्नी को सैंडल पहनाते हुए दिख रहा है ऐसा लग रहा है मानों वे इसे खरीदने वाले हैं।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि कपल ने बताया कि इस तरह से कुत्ता बनकर सार्वजनिक स्थान पर जाने से सेक्स की इच्छा बढ़ती है और रोमांस बढ़ता है। फिलहाल इस कपल की अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग आश्चर्य में आ गए। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुईं, लोग इन दोनों के मजे लेने लगे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126