महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या

उरई(जालौन): कुठौन्द थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम बिलोहा में अज्ञात कारणों के चलते महिला ने रात्रि के समय अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोहा निवासी बिंदा सिंह की पुत्री आरती देवी की शादी रंजीत सिंह के साथ हुई थी आरती देवी अपने पिता के ग्राम बिलोहा में रह रही थी जिसने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं हो सका। घटना की जानकारी मिलते ही थाना कुठौंन्द पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।महिला ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या क्योंकि जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126