महिला सुरक्षा कर्मियों से चूडी व्यपारियो ने की अभद्रता

उरई (जालौन)। शहर के बलदाऊ चौक में त्यौहार के समय होने बाली भीड़ को देखते हुए,पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने सुरक्षा हेतु महिला सिपाही,महिला होमगार्ड्स,व महिला पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। बाजार आने बाली महिलाओ की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षा कर्मियो से बलदाऊ चौक के चूडी बिक्रेताओ द्वारा बार बार अभद्रता की गई। महिला सुरक्षा कर्मियों के यहां के दबंग चूडी बिक्रेताओं द्वारा खड़ा तक नही होने दिया गया। यहाँ तक की अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया।जब इन सुरक्षा कर्मियों ने ड्यूटी का हवाला दिया,तो यहां के दबंग दुकानदार लड़ाई झगड़े व गालीगलौज पर उतारू हो गए। महिला सुरक्षा कर्मी आराधना,श्याम कुमारी,सहित तकरीबन आधा दर्जन महिला सुरक्षा कर्मियों को चूडी व्यापारियों द्वारा वहाँ से भगा दिया गया। महिला सुरक्षा कर्मियो का कहना था कि उन्हों ने दुकानदारो को जब अधिकारियों के आदेश का हवाला दिया,,तो वह अधिकारियों के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। प्रशासन को चाहिए कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियी से अभद्रता करने बाले दुकान दारो के पेंच कसे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126