महिला सुसाइड करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी

लखनऊ: प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार को लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। वह एसएसपी अमित पाठक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी थी। सूचना पाकर पहुंचे सीओ अनिल कुमार और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने समझा बुझाकर महिला को टंकी से उतारा तो सभी ने राहत की सांस ली।
कार्रवाई से बचने के लिए किया हंगामा
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद्र नगर में गुरुवार को मधु सिंह नाम की महिला एक गैलन कैरोसिन लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगी। वह सुसाइड करने की धमकी देने लगी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उसे उतारा तो हिरासत में ले लिया। इस दौरान भी महिला ने हंगामा किया। महिला का आरोप है कि उसने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कुछ पैसे लगाए थे। लेकिन पैसे हड़प कर लिए गए। पांडेयपुर चौकी इंचार्ज और दीवान ने इस प्रकरण में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126