मां के साथ सो रही बच्ची को उठा ले भागा तेंदुआ

पछायगांव थाना क्षेत्र के जंगल से सटे गांव मड़ैया करीलगढ़ में शनिवार की देर रात घर के बाहर माता के साथ सो रही बच्ची को एक तेंदुआ चारपाई से उठा ले गया। बच्ची के शोर मचाने पर परिवार व गांव के लोग जाग गए और तेंदुए के पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान तेंदुआ बच्ची को घायल करके छोड़ भागा। परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
गांव के रहने वाले लाखन सिंह शनिवार रात घर के बाहर दरवाजे पर चारपाई पर पुत्र गुड्डू के साथ सो रहे थे जबकि दूसरी चारपाई पर उनकी पत्नी सुनीता व 12 साल की बेटी सोनी सो रही थी। रात लगभग 10 बजे एक मादा तेंदुआ जंगल से गांव में घुस आया और चारपाई पर मां के साथ सो रही बच्ची को जबड़े में दबाकर भाग निकला। बच्ची के शोर पर माता पिता जाग गए और तेंदुए के पीछे दौड़ पड़े। गांव के दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर तेंदुए के पीछे दौड़ने लगे। लोगों को आता देखकर तेंदुआ बच्ची को गांव से 500 मीटर की दूरी पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। बच्ची सोनी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्राम प्रधान नीरज यादव ने एंबुलेंस को बुलाया और बच्ची को परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेजा। जानकारी पर पछायगांव एसएचओ अमान व एसआई कपिल भारती भी पहुंचे। जिला अस्पताल में बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रधान ने बताया कि गांव के बाहर तालाब किनारे तेंदुए व उसके तीन चार बच्चे भी दिखाई दिए थे। जिसकी कई बार वन विभाग से शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126